92 प्रकरणों में दो अहम बिंदुओं पर निर्देश जारी किए गए है :
शेख अफ़रोज़ भोपाल/ 1 सूचना आयोग में बढ़ते लंबित द्वितीय अपील प्रकरण चिंता का विषय है। इसके लिए प्रथम अपीलीय अधिकारी FAO दोषी है। अधिकांश मामलों मे वे अपील का निराकरण ही नहीं करते है जिसके चलते आयोग के सामने अपील प्रकरणों की संख्या बढ़ती जा रही है। FAO की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख सचिव GAD को राज्य के सभी FAO के द्वारा प्रथम अपील का निराकरण कानून के अनुरूप 30 दिन में सुनिश्चित करवाने के आदेश जारी किए है।
2 सूचना आयोग मे सबसे ज्यादा RTI Act के उल्लंघन के प्रकरण पंचायत विभाग के हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर लगातार उल्लंघन पंचायतो के कार्यालयीन व्यवस्था के पारदर्शी होने पर सवालिया निशान लगाता है। ग्राम पंचायतो के सचिवों का कहाना है कि उनको RTI कानून की ज्यादा जानकारी नहीं है और उनकी कभी कोई ट्रेनिंग भी नहीं दी गई। इस समस्या से निपटने के लिए विकास आयुक्त पंचायत विभाग को प्रदेश के 23006 ग्राम पंचायतो के सचिवों की RTI Act की ट्रेनिंग के आदेश जारी किए गए है।