लड़कियों ने जमाया रंग, वेट और बल्ले से किया प्रहार लड़को के विकेट निकले

खिलाड़ियों ने जमकर लगाए छक्के चौके

सिराली - सिनर्जी संस्थान द्वारा संचालित समावेशी कप 2025 हरदा जिले के सिराली क्षेत्र नगर परिषद मैदान पर आयोजित हुआ जिसमें क्षेत्र की 14 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। समावेशी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्देश्य लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और समुदाय स्तर पर खेलों के क्षेत्र में लडकियों की भागीदारी और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अनीता अग्रवाल नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा किया गया। अंपायर की भूमिका में पीयूष और अनुज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ग्राम पंचायत खुदिया सरपंच महोदय राहुल शाह, विवेक सोमानी, नारायण पटेल, पंकज सोमानी, शैतान शिन्दे, पुलिस थाना प्रभारी हेमंत यादव, युवा समाजसेवी अजय मंडलेकर , संजना शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ साथ ही सिराली क्षेत्र से YRC टीम साथी राहुल, नागराज अर्चना भवरे सिनर्जी संस्थान से पूजा गौर, शिवम् श्रीवास, सेजल तिवारी, नीलेश, आरिफ़ खान, संजना कैथवास और सिराली क्षेत्र के यूथ वॉलंटियर ने पूरे कार्यक्रम को संचालित करने में विशेष सहयोग किया।।।समावेशी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सिराली  शके बिरसा मुंडा ग्राउंड पर गोमगांव, पिपल्या ,खुदिया , जिनवानिया , उमरी,सिराली, अन्य गांव से आई टीम ने भाग लिया और लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन से मुकाबला कर लडको पर भारी दिखी लड़कियां जो लड़कों की उम्मीद से उच्च दर्जे का प्रदर्शन किया और अपने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया। 14 टीम ने मिलकर 182 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समावेशी कप क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन को देखने में काफी संख्या में क्षेत्र के लोग मैच देखने ग्राउंड में शामिल हुए। 

सभी टीमों को वेट और बल्ले और किट सामग्री भी प्रदान की गई। सभी टीमों के नेतृत्व लड़कियों द्वारा किया गया एवं शानदार खेल और अनुभव के साथ उन्होंने अपना खेल भावनाओं से पूरा आयोजन प्रथम दिन जीती हुई टीम अगले राउंड में सिराली, गोमगांव A और गोमगांव B , नहार जंगल, सिराली, पिपल्या, उमरी  टीम ने शानदार जीत हासिल कर अगले राउंड में प्रवेश किया।


समुदाय के बड़े नेतृत्व के साथ लड़कियों लड़कों के इस समावेश में आपको खुशी और उत्साह के साथ लोगों की भारी संख्या से लगा की कितनी नेतृत्व क्षमता एक समावेशी रूप में लाने से हमें  नई खेल भावनाओं को जन्म और नए खिलाड़ियों के नेतृत्व कौशल को हमने बढ़ाने का प्रयास किया श्री अनीता अग्रवाल ने लड़कियों की लगातार ग्राउंड पर अभ्यास को भी सारा और उन्हें हर तरह के मदद के लिए उन्हें अवगत कराया और एक अच्छी टीम भविष्य में बने उसके लिए लगातार टीम का सहयोग प्रदान किया जाएगा।

समुदाय के लोगों के द्वारा मैच के अनुभव शेयर किया तो उन्होंने बताया कि यह उनके लिए पहला अवसर है जो इस तरह के क्रिकेट मैच का आयोजन वह देख रहे हैं और इतना शानदार अनुभव रहा है कि उन्होंने अपने जीवन काल में पहली बार के खेल इसमें लड़का लड़की साथ में मिलकर एक साथ शानदार खेल नेतृत्व के साथ मैच खेल रहे हैं। क्षेत्र के अनेक दर्शको ने मैच का आनंद लिया।

Popular posts
नन्हे शहजादे ने सिर्फ सात साल की उम्र हिफ़्ज़े क़ुरआन मुकम्मल किया।
Image
स्कूली विधार्थियो को वन,वन्यजीवों एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किए जाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश इको पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रशिक्षण, प्रचार सह जागरूकता शिविर अंतर्गत परिक्षेत्र मकडाई मे द्वितीय "अनुभूति कार्यक्रम" का आयोजन
Image
आरटीआई एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी की आरटीआई में हुआ एक और बड़ा चौकाने वाला खुलासा,पंचायत विभाग का उपयंत्री फर्जी डिग्री लेकर बना कार्यपालन यंत्री ।
Image
7 साल की असमीरा और 6 साल की इरम ने रखा पहला रोजा, परिवार में खुशी का माहौल...
Image