नगर परिषद सिराली में R.K.पासी की तानाशाही पूर्ण कार्यशैली से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने दिया ज्ञापन,निराकरण नही होने पर काम बंद करने की दी चेतावनी।

 नपा में सफाईकर्मियों का हल्ला बोल.... 


शेख अफ़रोज़ सिराली/ नगर परिषद सिराली में सफाई कर्मियों का अच्छा खासा रौद्र रूप देखने को मिला उनका कहना था कि नगर परिषद खिरकिया से नगर परिषद सिराली में स्थानांतरित होकर आये नवागत नगर परिषद कर्मचारी आर के पासी को नगर परिषद सिराली में लोक स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मियों का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

 श्री पासी के द्वारा सफाई कर्मियों के साथ अनुचित व्यवहार तथा अभद्रता पूर्वक वार्तालाप किया जाता है साथ ही धमकाया एवं तानाशाही पूर्ण कार्य शैली से सफाई कर्मियों से काम करवाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके चलते आज नगर परिषद के समस्त सफाई कर्मियों के द्वारा मुख्य नगर परिषद अधिकारी राहुल शर्मा को ज्ञापन देकर मांग की गई है के श्री पासी को उनके प्रभार से हटाकर किसी अन्य व्यक्ति को सफाई व्यवस्था का प्रभार दिया जाए श्री पासी के द्वारा प्रताड़ित करने के दौरान अगर किसी सफाई कर्मी के द्वारा कोई अनुचित कदम उठाया जाता है तो इसके लिए संपूर्ण जवाबदारी नगर परिषद प्रशासन के ही रहेगी सफाई कर्मों के द्वारा 10/1/2025  तक सफाई प्रभारी के पद से हटकर किसी अन्य को सफाई प्रभारी के पद पर नियुक्त नहीं किया गया तो वह 11/01/2025 से काम बंद कर देंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी नगर परिषद प्रशासन सिराली की रहेगी ज्ञापन देते समय प्रवीण ,पूनम, सचिन, गौरव ,बबीता, सहित अन्य सफाई कर्मी मौजूद थे।

Popular posts
नन्हे शहजादे ने सिर्फ सात साल की उम्र हिफ़्ज़े क़ुरआन मुकम्मल किया।
Image
लड़कियों ने जमाया रंग, वेट और बल्ले से किया प्रहार लड़को के विकेट निकले
Image
स्कूली विधार्थियो को वन,वन्यजीवों एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किए जाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश इको पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रशिक्षण, प्रचार सह जागरूकता शिविर अंतर्गत परिक्षेत्र मकडाई मे द्वितीय "अनुभूति कार्यक्रम" का आयोजन
Image
आरटीआई एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी की आरटीआई में हुआ एक और बड़ा चौकाने वाला खुलासा,पंचायत विभाग का उपयंत्री फर्जी डिग्री लेकर बना कार्यपालन यंत्री ।
Image
7 साल की असमीरा और 6 साल की इरम ने रखा पहला रोजा, परिवार में खुशी का माहौल...
Image